INDvSA: शबनिम इस्माइल ने झटके 5 विकेट, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने तीसरे टी20 में भारत को 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने भारत को तीसरे टी20 में 5 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 18, 2018 16:22 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने जोहांसबर्ग में रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारतीय टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 17.5 ओवरों में 133 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक ओवर बाकी रहते ही लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जीत के लिए मिले 134 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका के लिए सून लुस ने महज 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा चोले ट्रॉयन ने 34 और कप्तान वान निकार्क ने 26 रन बनाए। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शबनिम इस्माइल की घातक गेंदबाजी के आगे फ्लॉप रही। शबनिम इस्माइल ने 30 रन देकर 5 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया।  भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि स्मृति मंधाना ने 37 रन की पारी खेली। वहीं लगातार चार टी20 हाफ सेंचुरी जड़ने वाली मिताली राज बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाहरमनप्रीत कौरमिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या