South Africa vs India: अंपायर ने दी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चेतावनी, खफा हुए कप्तान कोहली, देखें वीडियो

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 223 रन से 123 रन पीछे है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 12, 2022 16:36 IST2022-01-12T16:35:03+5:302022-01-12T16:36:19+5:30

South Africa vs India Virat Kohli argues umpire Erasmus contentious warning Mohammed Shami | South Africa vs India: अंपायर ने दी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चेतावनी, खफा हुए कप्तान कोहली, देखें वीडियो

इस बात से नाराज होकर कप्तान कोहली अंपायर से भिड़ गए।

Highlightsभारत के कप्तान विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए। मोहम्मद शमी को पिच के खतरे वाले क्षेत्र पर दौड़ने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी।तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंपायर मरास एरासमस ने चेतावनी दी।

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट 100 रन पर गंवा दिये । लंच के समय कीगन पीटरसन 40 और रासी वान डेर डुसेन 17 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 223 रन से 123 रन पीछे है। 

मैच के दूसरे दिन भारत के कप्तान विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंपायर मरास एरासमस ने चेतावनी दी। इस बात से नाराज होकर कप्तान कोहली अंपायर से भिड़ गए। जब मैदानी अंपायर एरासमस ने पहले घंटे में मोहम्मद शमी को पिच के खतरे वाले क्षेत्र पर दौड़ने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी।

कोहली अंपायर एरासमस के पास गए और उनके साथ लंबी बातचीत की। तर्क देते हुए कहा कि शमी ने अपने फॉलो-अप के दौरान खतरे के क्षेत्र में कदम नहीं रखा। इस बात से नाराज होकर कप्तान विराट उलझ गए। 

Open in app