South Africa vs India: जसप्रीत बुमराह ने फिर किया कमाल, झटके 5 विकेट, 100 कैच लपके कप्तान विराट कोहली

South Africa vs India: भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया। भारत ने पहली पारी में 13 रन की बढ़त ली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 12, 2022 20:31 IST2022-01-12T20:23:23+5:302022-01-12T20:31:32+5:30

South Africa vs India Jasprit Bumrah finishes with a five-for RSA 210 virat kohli century of catches | South Africa vs India: जसप्रीत बुमराह ने फिर किया कमाल, झटके 5 विकेट, 100 कैच लपके कप्तान विराट कोहली

बुमराह ने शानदार गेंद पर मार्कराम का आफ स्टम्प उखाड़ा

Highlightsभारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया।महाराज को उमेश ने आउटस्विंगर पर बोल्ड किया।न्यूलैंड्स की पिच पर सेंचुरियन या वांडरर्स जैसा उछाल नहीं है।

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ तीसरे क्रिेकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 210 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 13 रन की बढ़त मिल गई है । दक्षिण अफ्रीका के लिये कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन बनाये।

इसके साथ ही विराट कोहली ने 100 कैच लपक लिए। मोहम्मद शमी ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट निकाले। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्लिप में दो कैच लपकने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिए। उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में रासी वान डेर डुसेन का कैच लपका।

बावुमा का कैच कोहली ने लपका जबकि वेरेन्ने ने ऋषभ पंत को कैच थमाया। बुमराह ने शानदार गेंद पर मार्कराम का आफ स्टम्प उखाड़ा चूंकि बल्लेबाज को लगा कि गेंद सीधी आयेगी और वह चकमा खा गए। बुमराह यहां पर टेस्ट डेब्यू किया था।

भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने पांच, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो जबकि शारदुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। कपिल देव और इरफान पठान के साथ 27 टेस्ट के बाद एक भारतीय सीमर ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक केपटाउन में 5 विकेट झटके।

जसप्रीत बुमराह का पंच, भारत के लिए केपटाउन में पांच विकेटः

7/120 हरभजन 2010/11

5/114 एस श्रीसंत 2010/11

5/42 जसप्रीत बुमराह 2021/22 *

Open in app