ENG vs SA: आउट होने पर फैन को दी गाली, आईसीसी ने लगाया बेन स्टोक्स पर जुर्माना

आईसीसी ने स्टोक्स को आचार संहिता के 2-3 के अनुच्छेद का उल्लंघन करने का दोषी पाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया। पिछले 24 महीने के दौरान स्टोक्स का पहला अपराध था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 25, 2020 8:16 PM

Open in App

ICC ने फैन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है। स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन आउट होने के बाद एक फैन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जो कैमरे में कैद हो गया था।

आईसीसी ने स्टोक्स को आचार संहिता के 2-3 के अनुच्छेद का उल्लंघन करने का दोषी पाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया। पिछले 24 महीने के दौरान स्टोक्स का पहला अपराध था।

माफी मांग चुके स्टोक्स: बेन स्टोक्स ने प्रशंसक से अभ्रदता करने पर माफी मांगते हुए कहा कि इस प्रशंसक ने उनके लिए बार बार गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। स्टोक्स ने के वंडरर्स मैदान में किये अपने व्यवहार को ‘गैरपेशवर’ करार दिया। इंग्लैंड क्रिकेट के संचालकों ने हालांकि दावा किया पहले दिन के खेल के दौरान टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को व्यक्तिगत दुर्व्यवहार (अभद्र भाषा) का सामना करना पड़ा। 

स्टोक्स ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘मैं अपनी भाषा के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो मेरे आउट होने के बाद आज लाइव प्रसारण पर सुनी गयी। मुझे उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मैदान छोड़ रहा था, मुझे भीड़ से बार-बार अभ्रद भाषा का सामना करना पड़ा। मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी प्रतिक्रिया गैरपेशेवर थी। मैं ईमानदारी से उस भाषा के लिए माफी मांगता हूं, खास कर उन युवा प्रशंसकों से जो दुनिया भर में इस मैच का सीधा प्रसारण देख रहे थे।’’ 

टॅग्स :बेन स्टोक्सइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या