SA vs ENG, 3rd Test: बल्ले से नहीं चले तो गेंद से जो रूट ने कर दिखाया कमाल, जीत के करीब इंग्लैंड

दो दिन में दूसरी बार बारिश के कारण खेल बाधित होने के बावजूद इंग्लैंड ने चौथे दिन दबदबा बनाये रखा। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी चार गेंदबाजों को आउट करने में उसे सिर्फ 28 गेंद लगी। 

By भाषा | Published: January 20, 2020 9:51 AM

Open in App

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को हार की ओर धकेल दिया। 

रूट ने 31 रन देकर चार विकेट लिये जिससे फॉलोआन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट 102 रन पर गंवा दिये। अभी भी उसे पारी की हार से बचने के लिये 188 रन बनाने है। 

दो दिन में दूसरी बार बारिश के कारण खेल बाधित होने के बावजूद इंग्लैंड ने चौथे दिन दबदबा बनाये रखा। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी चार गेंदबाजों को आउट करने में उसे सिर्फ 28 गेंद लगी। 

ये चारों बल्लेबाज महज एक रन जोड़कर आउट हो गए और तीन विकेट स्टुअर्ट ब्राड ने लिये। दूसरी पारी में रूट ने शानदार गेंदबाजी की जिन्होंने पिछले 90 टेस्टमें कभी एक पारी में दो से अधिक विकेट नहीं लिये थे।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या