SA Vs AUS: वॉर्नर के बाद अब क्विंटन डि कॉक भी आईसीसी की चपेट में, लगा जुर्माना

रिपोर्ट्स के अनुसार मैच रेफरी जेफ क्रोवे को आईसीसी ने लेवल-1 की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।

By विनीत कुमार | Updated: March 8, 2018 10:26 IST2018-03-08T10:26:23+5:302018-03-08T10:26:23+5:30

South Africa vs Australia test series quinton de kock fined 25 Percent match fee | SA Vs AUS: वॉर्नर के बाद अब क्विंटन डि कॉक भी आईसीसी की चपेट में, लगा जुर्माना

South Africa vs Australia test series

डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के साथ हुई बहस के बाद दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है। हालांकि, आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की है है लेकिन एक दक्षिण अफ्रीकी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की।

रिपोर्ट्स के अनुसार मैच रेफरी जेफ क्रोवे को आईसीसी ने लेवल-1 की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। डरबन टेस्ट के दौरान हुई घटना पर बुधवार शाम को जोफ क्रोवे ने सुनवाई की।

बता दें कि इससे पहले इसी घटना पर डेविड वॉर्नर पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें तीन डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। वॉर्नर ने अपना दोष और जुर्माने की सजा को स्वीकर कर लिया था। दोनों खिलाड़ियों पर आरोप फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और सुंदरम रवि सहित तीसरे अंपायर क्रिस जैफनी और चौथे अंपयार अलाउदीन पेलेकर की ओर से लगाए थे।

क्या थी घटना

दरअसल, ये पूरी घटना पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार की है, जिसका सीसीटीव फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में टी-ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में लौटने के दौरान सीढ़ियों पर डेविड वॉर्नर और डि कॉक बहस करते दिख रहे हैं।

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान लगातार पीछे मुड़ कर कुछ बोले रहे हैं। इस दौरान लगातार दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और टिम पेने उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इस बीच स्टीव स्मिथ भी आते हैं और वॉर्नर को ड्रेसिंग रूम में ले जाते हैं। 

Open in app