ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डु प्लेसिस को मौका नहीं, केशव महाराज की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी

South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जगह नहीं दी गई है

By भाषा | Published: February 27, 2020 7:57 AM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केशव महाराज की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसीटी20, टेस्ट की की कप्तानी छोड़ने वाले फाफ डु प्लेसिस को नहीं मिली वनडे टीम में जगह

जोहांसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को घोषणा की कि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन देश की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा बने रहेंगे।

सीएसए के बयान के अनुसार इसी महीने सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने वाले डु प्लेसिस को हाल में नियमित रूप से खेलने वाले रेसी वान डेर डुसेन और ड्वेन प्रिटोरियस के साथ आराम दिया गया है। बुधवार को टी20 श्रृंखला के समापन के बाद शनिवार को पर्ल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेल जाएगा। दो अन्य मैच चार मार्च को ब्लोमफोनटेन और सात मार्च को पोटचेफस्ट्रूम में खेले जाएंगे।

घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को टीम में जगह दी गई है। टीम में बल्लेबाज जेनमैन मलान और विकेटकीपर काइल वेरीने भी शामिल हैं। ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन दोनों को ही खेलने का मौका नहीं मिला था।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है: क्विंटन डिकाक (कप्तान), तेंबा बावुमा, ब्युरोन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जान जान स्मट्स और काइल वेरीने। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमफाफ डु प्लेसिसकेशव महाराज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या