SA vs AUS: वॉर्नर और फिंच की दमदार पारियां, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से रौंद टी20 सीरीज जीती

South Africa vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 97 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए टी20 सीरीज जीती

By भाषा | Published: February 27, 2020 1:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से दी मातऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 57 और एरॉन फिंच ने 55 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं

केपटाउन: डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की अर्धशतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जी ली। जोहांसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में रिकॉर्ड 107 रन से जीत दर्ज की थी और बुधवार को फिर से इसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विटंन डि कॉक का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला गलत साबित हुआ। वॉर्नर (57) और कप्तान फिंच (55) के बीच पहले विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी तथा स्टीव स्मिथ के 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15.3 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया।

यह जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के न्यूनतम स्कोर से सात रन अधिक है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर में ही डि कॉक को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पविलियन भेजा और 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

स्पिनर एश्टन एगर ने 16 रन देकर तीन और एडम जंपा ने दस रन देकर दो विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें रॉसी वान डर डुसेन ने सर्वाधिक 24 रन बनाये।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या