साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, विराट-अनुष्का साथ आए नजर

घरेलू धरती पर अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंच गई है।

By सुमित राय | Updated: December 29, 2017 14:39 IST2017-12-29T14:35:59+5:302017-12-29T14:39:24+5:30

South Africa tour: Virat Kohli-Led Indian Cricket Team Reaches Cape Town | साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, विराट-अनुष्का साथ आए नजर

साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, विराट-अनुष्का साथ आए नजर

घरेलू धरती पर अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंच गई है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 खेलना है। सभी खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए केपटाउन पहुंच चुके हैं, जो 5 जनवरी से शुरू हो रहा है।

टीम इंडिया के केपटाउन पहुंचने पर बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी नुपूर के साथ दिख रहे हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव भी दौरे पर अपनी पत्नी के साथ गए हैं। टीम के साथ कोच रवि शास्त्री भी केपटाउन पहुंच गए हैं।


फिट दिख रहे हैं शिखर धवन
वीडियो में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी दिख रहे हैं। अच्छी बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे, लेकिन केपटाउन में नॉर्मल नजर आ रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि एड़ी में चोट के कारण धवन को पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।

5 जनवरी से खेला जाएगा पहला मैच
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 3 टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में खेला जाएगा और आखिरी मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

Open in app