मोर्ने मॉर्कल ने की संन्यास की घोषणा, इस देश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

मोर्कल ने 83 मैचों के अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 294 विकेट हासिल किए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: February 26, 2018 17:37 IST2018-02-26T17:23:45+5:302018-02-26T17:37:44+5:30

south africa morne morkel announce to retire from all forms of cricket after australia test series | मोर्ने मॉर्कल ने की संन्यास की घोषणा, इस देश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

मोर्ने मॉर्कल की संन्यास की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। मॉर्कल 33 साल के हैं और उनके लिए 2017 का साल बतौर गेंदबाज बेहद शानदार रहा। मॉर्कल ने 2017 के कैलेंडर वर्ष में 39 टेस्ट विकेट झटके जो 2010 के बाद सबसे ज्यादा था। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। मॉर्कल ने पारिवारिक कारणों से संन्यास की घोषणा की है।

मॉर्कल ने 83 मैचों के अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 294 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वह टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा मॉर्कल ने 117 वनडे में 118 विकेट और 44 टी20 में 47 विकेट भी झटके हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉर्कल ने पत्रकारों से कहा, 'यह काफी मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे लगता है कि नई शुरुआत के लिए यही सबसे बेहतर समय है।' (और पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, फेसबुक लाइव में किया कप्तान का ऐलान)

मॉर्कल के अनुसार, 'मेरा परिवार है और पत्नी विदेशी हैं। मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ने हम पर काफी दबाव बना रखा है। मुझे अपने परिवार को पहले तरजीह देनी है और मुझे लगता है कि भविष्य में यह फैसला हमारे लिए अच्छा साबित होगा।'

भारत के खिलाफ सीरीज में दिखा था जलवा

हाल में भारत के खिलाफ भी मॉर्कल का जलवा देखने को मिला था जब उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 13 विकेट झटके थे। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें स्थान पर रहे। वहीं 5 वनडे मैचों में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। (और पढ़ें- Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दमदार प्रदर्शन करने वाले ये हैं टॉप- 5 भारतीय क्रिकेटर)

Open in app