SA Vs AUS: रबादा की याचिका पर सुनवाई 19 मार्च को, दो टेस्ट मैचों का लगा है बैन

रबादा पर दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रोवे ने तीन डिमेरिट प्वाइंट और मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है।

By विनीत कुमार | Updated: March 16, 2018 17:01 IST2018-03-16T17:01:41+5:302018-03-16T17:01:41+5:30

south africa kagiso rabada appeal hearing on 19th march on suspension | SA Vs AUS: रबादा की याचिका पर सुनवाई 19 मार्च को, दो टेस्ट मैचों का लगा है बैन

कगिसो रबादा

पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से कंधा टकराने के कारण दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किए गए दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा की याचिका पर सुनवाई 19 मार्च को होगी। रबादा पर आईसीसी की आचार संहित के लेवल-2 के उल्लंघन का आरोप लगा है।

आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार इस सुनवाई के लिए न्यूजीलैंड के माइकल हेरॉन को जूडिसियस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। हेरॉन मामले की सुनवाई के 48 घंटे के अंदर अपना फैसला सुनाएंगे।

बता दें कि रबादा पर दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रोवे ने तीन डिमेरिट प्वाइंट और मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है। तीन डिमेरिट प्वाइंट के बाद रबादा के अब कुल 8 डिमेरिट अंक हो गए जो निलंबित होने के लिए पर्याप्त है। रबादा ने इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद बाहर जाने का इशारा किया था। इस वजह से भी उन्हें एक और डिमेरिट प्वाइंट मिला।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दो मैचों की बाद फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

Open in app