भारत के खिलाफ शनिवार को जोहांसबर्ग में खेला गया सीरीज का चौथा वनडे 5 विकेट से जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम पर जुर्माना लगा है। दक्षिण अफ्रीका पर ये जुर्माना चौथे वनडे में धीमे ओवर गति के कारण लगा है। कप्तान ऐडेन मार्कराम पर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जबकि बाकी खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 10-10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी की मैच रेफरी एलीट पैनल के एंडी पायक्राफ्ट ने दक्षिण अफ्रीकी टीम पर ये जुर्माना लगाया। भारतीय पारी के दौरान निर्धारित समय तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक ओवर कम फेंका था। ये जुर्माना आर्टिकल 2.5.1 के तहत कम ओवर फेंकने पर लगाया जाता है, इसके तहत निर्धारित समय तक गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा कम फेंके गए प्रति ओवर के आधार पर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर 10 और कप्तान पर उसका दोगुना जुर्माना लगता है।
अगर मार्कराम के कप्तान रहते हुए दक्षिण अफ्रीका अगले 12 महीने के दौरान एक और कम ओवर की गलती करता है तो इसे दूसरी गलती मानते हुए मार्कराम को एक मैच का निलंबन झेलना पड़ेगा। मैच के बाद मार्कराम ने अपनी गलती मान ली और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आगे की और सुनवाई नहीं हुई।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने छह मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच जीतकर सीरीज को जीवंत रखा है, जिसमें अभी भारत 3-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां वनडे 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।