SA Vs PAK 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने निकाला पाकिस्तान का दम, पहले दिन 177 पर ढेर

पाकिस्तान की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही। पाकिस्तान इस सीरीज में अभी 1-0 से पीछे चल रहा है।

By विनीत कुमार | Published: January 4, 2019 06:27 AM2019-01-04T06:27:24+5:302019-01-04T06:27:45+5:30

south africa bowled out pakistan on 177 first innings in 2nd test as Duanne Olivier takes 4 wickets | SA Vs PAK 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने निकाला पाकिस्तान का दम, पहले दिन 177 पर ढेर

दक्षिण अफ्रीकी टीम (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

डुआन ओलिविर की शानदार गेंदबाजी (48/4) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम केवल 51.1 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 123 रन बना लिये हैं। ऐसे में मेजबान टीम पहली पारी में केवल 54 रन पीछे है।

दिन का खेल खत्म होने तक हाशिम अमला 54 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे। अमला अब तक 4 चौके जमा चुके हैं। इससे पहले ऐडेन मार्कराम और डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। एल्गर पहला शिकर बने। इसके बाद मार्कराम और अमला के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। 

दक्षिण अफ्रीकी पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कराम के बोल्ड होते ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। मार्कराम का विकेट शान मसूद ने लिया। वहीं, एल्गर को मोहम्मद आमिर ने पविलियन की राह दिखाई।

इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही। पाकिस्तान ने केवल 19 रनों पर 3 विकेट गंवाए और फिर 54 रनों तक उसकी आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी। इसके बाद हालांकि, शान मसूद (44) और कप्तान सरफराज अहमद के बीच 60 रनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान 100 रनों का आंकड़ा पार कर सका। मोहम्मद आमिर ने 22 रन और आसद शफीक ने 20 रन बनाये।

दक्षिम अफ्रीका की ओर से ओलिवर के अलावा डेल स्टेन ने भी तीन विकेट झटके। कगिसो रबादा को दो और वर्नोन फिलैंडर को एक सफलता मिली। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था।

Open in app