इमरान ताहिर की हैट-ट्रिक ने साउथ अफ्रीका को दिलाई बड़ी जीत, डेल स्टेन ने 9वें नंबर पर जड़ा अर्धशतक

इमरान खान (6 विकेट) की हैट-ट्रिक के बदौलत साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: October 04, 2018 10:35 AM

Open in App

ब्लोमफांटेन (साउथ अफ्रीका), 4 अक्टूबर। डेल स्टेन (60) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद इमरान खान (6 विकेट) की हैट-ट्रिक  के बदौलत साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने 47.3 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 24 ओवर में 78 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।

39 साल की उम्र में इमरान ताहिर की हैट-ट्रिक 

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। 39 साल के इमरान ने अपनी गेंदबाजी में हैट-ट्रिक  लिया और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में हैटट्रिक लगाने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए। इमरान ने अपनी हैट-ट्रिक  में सबसे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स को आउट किया। इसके बाद पीटर मूर और ब्रेंडन माउता उनके अगले शिकार बने। डेल स्टेन ने 9वें नंबर पर जड़ा पचासा

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 47.3 ओवर में 198 रनों पर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा डेल स्टेन ने 60 रन बनाए। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेल स्टेन ने 85 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 2 विकेट हासिल किए। स्टेन की इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच दिया गया।

78 रनों पर ऑल आउट हो गई जिम्बाब्वे की टीम 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम डेल स्टेन और इमरान ताहिर की गेंदों को झेल नहीं पाई। इमरान ताहिर ने 6 ओवर में 24 रन देकर जिम्बाब्वे के 6 खिलाड़ियों को आउट किया, वहीं डेल स्टेन को 2 विकेट मिले। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 24 ओवर में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :इमरान ताहिरडेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका vs जिम्बाब्वेक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या