दूसरा वनडे: चहल-कुलदीप की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका, घर में सबसे कम स्कोर पर हुआ आउट

भारत ने दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर समेटा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 04, 2018 4:03 PM

Open in App

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादल की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को सेंचुरियन में दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर समेट दिया। चहल ने 22 रन देकर 5 और कुलदीप ने 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग 31.5 ओवरों में महज 118 रन पर समेट दिया। ये दक्षिण अफ्रीका का वनडे में घर में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 119 रन पर ऑल आउट हुई थी। चहल ने इस मैच में 5 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले कलाई के स्पिनर बन गए। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कुलदीप और चहल की घूमती गेंदों के आगे जरा भी नहीं जम पाए और पूरे समय संघर्ष करते दिखे। दक्षिण अफ्रीका के लिए जेपी डुमिनी और ख्या जोंडो ने 25-25, हाशिम अमला ने 23 और डि कॉक ने 20 रन बनाए। लेकिन इनमें से कोई भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका और पूरी टीम 118 रन पर ढेर हो गई। 

पहले वनडे में 5 विकेट झटकने वाली चहल और कुलदीप की जोड़ी ने दूसरे वनडे में भी कमाल किया और मिलकर 8 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग की कमर तोड़ दी। अमला और डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई थी। लेकिन भुवी ने जैसे ही अमला को आउट किया, दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 

भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए डरबन में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराते हुए 6 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या