क्या कोहली को हटाकर रोहित को दी जाएगी वनडे टीम की कमान, गांगुली ने दिया ये बड़ा संकेत

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के सीमित ओवर क्रिकेट से कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने पर खुलकर बात की है।

By सुमित राय | Updated: October 24, 2019 15:29 IST2019-10-24T15:29:09+5:302019-10-24T15:29:09+5:30

Sourav Ganguly speaks on possibility of split captaincy in Indian cricket Team | क्या कोहली को हटाकर रोहित को दी जाएगी वनडे टीम की कमान, गांगुली ने दिया ये बड़ा संकेत

गांगुली ने भारतीय टीम में दोहरी कप्तानी की बात को नकार दिया है।

Highlightsवर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम में दोहरी कप्तानी की बात चल रही है।सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के दोहरी कप्तानी पर खुलकर बात की है।

आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बदलने और दोहरी कप्तानी की बात सामने आने लगी थी। ऐसी चर्चा होने लगी थी कि सीमित ओवर क्रिकेट से विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में टीम का कप्तान बना देना चाहिए।

अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के दोहरी कप्तानी पर खुलकर बात की है। गांगुली ने भारतीय टीम में दोहरी कप्तानी की बात को नकार दिया है और कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है, इसलिए किसी चीज को बदलने की जरूरत नहीं है।

सौरव गांगुली ने कहा, 'भारतीय टीम इस समय जीत रही और संभवतः इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ट टीम है। ऐसे में दोहरी कप्तानी का सवाल ही नहीं खड़ा होता है।'

गांगुली ने कहा, 'हां, आप यह कह सकते हैं कि विराट कोहली ने विश्व कप नहीं जीता है, लेकिन आप हर बार विश्व कप नहीं जीतते हैं। हम उनका समर्थन करेंगे। जो भी उनकी जरूरत होगी वो पूरी की जाएगी। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय क्रिकेट आसानी से चले।'

Open in app