CAA: सौरव गांगुली ने दी बेटी सना की 'वायरल पोस्ट' पर सफाई, कहा, 'ये सच नहीं, उसे इन सब मुद्दों से दूर रखें'

Sourav Ganguly and Sana Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बेटी सना द्वारा कथित तौर पर नागरिकता कानून के विरोध की पोस्ट को बताया गलत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 19, 2019 07:52 IST2019-12-19T07:51:39+5:302019-12-19T07:52:59+5:30

Sourav Ganguly responds to Daughter Sana Post Regarding Citizenship Act, Says It's Not True | CAA: सौरव गांगुली ने दी बेटी सना की 'वायरल पोस्ट' पर सफाई, कहा, 'ये सच नहीं, उसे इन सब मुद्दों से दूर रखें'

सौरव गांगुली ने दी बेटी सना की नागरिकता कानून की पोस्ट पर सफाई

Highlightsसौरव गांगुली ने कहा कि सना राजनीतिक मुद्दों के समझने के लिए बहुत छोटी हैगांगुली ने सना की पोस्ट को सच नहीं बताते हुए कहा कि उसे इन सब मुद्दों से दूर रखें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को नागरिकता संसोशन कानून (CAA) को लेकर किए गए अपनी बेटी साना के कथित इंस्टाग्राम पोस्ट को कहा कि ये सच नहीं है। गांगुली ने साथ ही ये भी कहा कि सना अभी राजनीति के बारे में कुछ भी समझने के लिए बहुत छोटी हैं और उन्हें अकेले छोड़ दियाा जाना चाहिए। 

मंगलवार को 18 वर्षीय सना की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्नैपशॉट वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना की थी।  

सना राजनीति के बारे में जानने के लिए बहुत छोटी है: गांगुली 

अपनी बेटी की पोस्ट को लेकर गांगुली ने ट्वीट किया, 'कृपया सना को इन सब मुद्दों से दूर रखिए...ये पोस्ट सच नहीं है...वह राजनीतिक के बारे में जानने के लिए अभी बहुत छोटी है।'

सना ने किया था खुशवंत सिंह की किताब का अंश पोस्ट!

गांगुली की बेटी सना ने कथित तौर पर नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ टिप्पणी करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ इंडिया' का एक अंश शेयर किया था।

खुशवंत सिंह भारत के सबसे बेहतरीन लेखकों और स्तंभकारों में से एक रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का बंटवारा देखने वाले सिंह ने अपनी इस किताब में जातिवादी हिंसा, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार और साम्प्रदायिक हिंसा और राजनीति में धर्म के उपयोग के बारे में चर्चा की है।

Open in app