लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट लहराने के 16 साल बाद सौरव गांगुली ने कहा, 'उस घटना पर अफसोस है'

Sourav Ganguly: लॉर्ड्स की बालकनी में टी शर्ट लहराने की घटना पर दादा ने जताया अफसोस

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2018 10:20 AM2018-02-27T10:20:21+5:302018-02-27T11:27:54+5:30

Sourav Ganguly regrets about his iconic shirt-waving moment at Lords 2002 Natwest Trophy | लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट लहराने के 16 साल बाद सौरव गांगुली ने कहा, 'उस घटना पर अफसोस है'

सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में लहराई थी टीशर्ट

googleNewsNext

2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट उतारकर लहराने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अफसोस जताया है। इस घटना के 16 साल बाद अपनी आने वाली आत्मकथा 'अ सेंचुरी इज नॉट एनफ' के सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें लॉर्ड्स में अपनी शर्ट उतारने का अफसोस है। 

'लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट लहराने का अफसोस'

पत्रकार बरखा दत्त द्वारा उस पल को आइकानिक क्षण करार दिए जाने पर गांगुली ने कहा, 'हर कोई कहता है कि वह सबसे आइकानिक क्षण था, लेकिन मैं इसे दोहराना नहीं करना चाहता था। मैं बहुत ही रूढ़िवादी और शर्मीले बंगाली परिवार से आता हूं। ये सिर्फ अचानक आए गुस्से में की गई घटना थी। मुझे लगता है कि जब मैं खेलता था तब लोगों का खेल को लेकर विचार अलग था।'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने इसे वैसे ही लिया जैसे ये मैदान पर हुआ था, लेकिन मैदान के बाहर मैं बिल्कुल अलग इंसान हूं। मैंने अपने इस रवैये का प्रदर्शन इसलिए करना पड़ा क्योंकि मैं हर खिलाड़ी को मैच जीतते हुए देखना चाहता था।'

उस घटना पर अफसोस जताते हुए गांगुली ने कहा, 'मुझे इस पर अफसोस है क्योंकि इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराने की खुशी को व्यक्त करने के कहीं बेहतर तरीके हैं। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो अपनी टीशर्ट उतारने के बाद खुश होगा। मैं आमतौर पर बहुत विनम्र हूं लेकिन उस क्रिकेट मैदान ने मुझे एकदम अलग बना दिया था।'

गांगुली ने क्यों लहराई थी लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट

नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में तब के कप्तान सौरव गांगुली द्वारा टीशर्ट लहराने की घटना को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित लम्हों में से एक गिना जाता है। इस बात की काफी चर्चा हुई की आखिर गांगुली ने भारत की जीत का जश्न इस अंदाज में क्यों मनाया था। इसके लिए ये भी तर्क दिया गया कि क्योंकि गांगुली फुटबॉल के फैन रहे हैं और काफी दिनों तक फुटबॉल खेले भी हैं, इसलिए उनका इस अंदाज में जश्न मनाना फुटबॉलरो से प्रेरित था। 

लेकिन ऐसा नहीं है, गांगुली ने ऐसा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ को जवाब देने के लिए किया था। फ्लिंटॉफ ने नेटवेस्ट ट्रॉफी से करीब छह महीने पहले भारत के दौरे पर मुंबई में खेले गए वनडे सीरीज के छठे मैच में इंग्लैंड की जीत के बाद अपनी टीशर्ट उतारकर मैदान का चक्कर लगाया था। फ्लिंटॉफ की इसी हरकत का जवाब देने के लिए गांगुली ने कुछ महीने बाद टीम इंडिया की नेटवेस्ट ट्रॉफी में जीत के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट लहराई थी।  

Open in app