क्या अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे एमएस धोनी, सौरव गांगुली ने दिया यह जबाव

धोनी को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह टीम में कब तक वापसी करेंगे और क्या अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

By सुमित राय | Published: December 02, 2019 8:58 AM

Open in App
ठळक मुद्देसौरव गांगुली ने एमएस धोनी के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अपनी राय रखी।जुलाई में आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट मैदान से दूर हैं।हाल ही में धोनी से जब पूछा गया कि कब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे तो कहा था, 'जनवरी तक मत पूछो।'

एमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं और इस बीच कई बार उनके टीम में वापसी तो कई बार उनके संन्यास को लेकर अटकलबाजियां लगाई जा चुकी है। अब धोनी को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह टीम में कब तक वापसी करेंगे और क्या अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

इस बारें में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे, तो बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'कृपया धोनी से पूछें।'

धोनी जुलाई में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले।

गांगुली से जब एक पत्रकार ने एमएस धोनी की टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना के बारे में पूछा तो उनका सीधा जवाब था, 'कृपया धोनी से पूछें।' गांगुली बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

हाल ही में एमएस धोनी से जब टीम में वापसी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इस बारें में जनवरी तक जवाब नहीं देंगे। एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे धोनी से जब पूछा गया कि वह कब तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे, उन्होंने कहा था, 'जनवरी तक मत पूछो।'

धोनी ने अब तक खेले 98 टी20 मैचों में 37.6 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। 350 वनडे में तीन मैच वह भी शामिल है, जो उन्होंने एशिया इलेवन की ओर से खेला था। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 2016 में संन्यास ले लिया था। 90 टेस्ट मैचों में धोनी के नाम 38.09 की स्ट्राइक रेट से 4876 रन दर्ज है।

टॅग्स :एमएस धोनीसौरव गांगुलीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या