हितों के टकराव मामले में गांगुली को राहत, दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में ही बैठे आएंगे नजर

By भाषा | Updated: April 11, 2019 21:16 IST

Open in App

कोलकाता, 11 अप्रैल। हितों के टकराव के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली टीम को अभ्यास कराते नजर आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली के डगआउट में बैठेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ईडन गार्डंस पहुंचे। उन्होंने पिच का मुआयना भी किया।

बाद में उन्हें टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत करते देखा गया, जिन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केकेआर के खिलाफ वे पूरा तेज आक्रमण उतारेंगे। पोंटिंग ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमारे विचार मिलते हैं और यही वजह है कि साथ काम करना आसान है। हमारी अपने खेलने के दिनों से अच्छी बनती है। मुझे उनका साथ अच्छा लगता है।’’

सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में दो भूमिकाएं निभाने के लिए भले ही आलोचना हो रही हो लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम को इससे कोई परेशानी नहीं है। हितों के टकराव का सामना कर रहे कैब प्रमुख शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में ‘मेहमान’ के रूप में बैठेंगे और उन्हें केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए देखा जा सकता है।

मैसूर ने कहा, ‘‘वह पूरी तरह से पेशेवर हैं। वह जानते हैं कि अपने कर्तव्यों को कैसे निभाया जाए। हम जो कुछ कर रहे हैं, वह उसका पूरा समर्थन करते हैं। हमें इससे जरा भी परेशानी नहीं है।’’

टॅग्स :सौरव गांगुलीदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या