सौरव गांगुली ने रवींद्र जडेजा को नहीं दी रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने की इजाजत, कहा, 'देश पहले आता है'

Ravindra Jadeja: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बंगाल के खिलाफ खेले जाने वाले सौराष्ट्र के रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं दी है, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 06, 2020 11:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देरणजी ट्रॉफी फाइनल 9 मार्च को सौराष्ट्र और बंगाल की टीमों के बीच खेला जाएगाभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 9 मार्च से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं दी है, क्योंकि जडेजा को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए चुने जाने की संभावना है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांगुली ने जडेजा का निवेदन ठुकराते हुए सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) के अध्यक्ष जयदेव शाह से कहा है कि 'देश पहले' के सिद्धांत यहां भी लागू होना चाहिए। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह ने कहा, 'मैं उनसे बात की और उन्होंने कहा कि बोर्ड जडेजा को रणजी खेलने की इजाजत नहीं दे सकता क्योंकि देश पहले आता है।' 

शाह ने जताई जडेजा को रणजी फाइनल खेलने की इजाजत ने मिलने पर निराशा 

शाह ने सलाह दी कि रणजी ट्रॉफी फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच के दौरान इंटरनेशनल मैचों के कार्यक्रम नहीं रखे जाने चाहिए और साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी चीजेंआईपीएल के साथ क्यों नहीं होती हैं। 

सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान जय शाह ने कहा, 'अगर बीसीसीआई चाहत है कि लोग उसके सबसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट को देखें तो रणजी फाइनल के साथ कोई इंटरनेशनल मैच नहीं रखा जाना चाहिए। क्या बीसीसीआई आईपीएल के दौरान कोई मैच रखता है? नहीं, क्योंकि ये पैसा देता है। रणजी ट्रॉफी केवल तभी लोकप्रिय हो सकती है जब स्टार खिलाड़ी कम से कम फाइनल में खेलें। फाइनल के दौरान कोई इंटरनेशनल मैच मत रखिए, एक अच्छा विंडो बनाइए।' 

शाह ने कहा, हम उन्हें (जडेजा) हमारे लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलते देखना पसंद करते। मैं मोहम्मद शमी (बंगाल के लिए) को भी खेलते देखना पसंद करता।'

सौराष्ट्र पिछले आठ सालों में चौथी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलेगा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मौजूदगी उनके खिताब जीतने के अवसर बढ़ा देती। हालांकि उसके लिए चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे, जबकि 13 साल में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरने वाले बंगाल की टीम में रिद्धमान साहा मौजूद रहेंगे।  

टॅग्स :सौरव गांगुलीरवींंद्र जडेजारणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या