कोलकाता, 28 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान को पाकिस्तान के चुनाव में सफलता हासिल करने पर बधाई दी, जिनके प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है।
पाकिस्तान को 1992 में क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाने वाले इमरान ने दो दशक लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने के बाद यह बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई)' ने देश के चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सालाना पुरस्कार समारोह में इसके अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'उन्हें बधाई। वह लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे और अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।'
इससे पहले कैब ने अंडर -19 तेज गेंदगाज इशान पोरेल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंडर -19 क्रिकेटर चुना और दीप्ति शर्मा को सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला क्रिकेटर के खिताब से नवाजा। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज बरूण बर्मन को कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।