Pak vs SL: श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम ने टी20 सीरीज में पाक को 3-0 से दी मात, कोच मिस्बाह ने बताई हार की वजह

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका की नई टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया।

By भाषा | Updated: October 10, 2019 13:50 IST2019-10-10T13:50:31+5:302019-10-10T13:50:31+5:30

Something wrong with Pakistan's cricket system, says Misbah-ul-Haq after 3-0 loss against Sri Lanka | Pak vs SL: श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम ने टी20 सीरीज में पाक को 3-0 से दी मात, कोच मिस्बाह ने बताई हार की वजह

Pak vs SL: श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम ने टी20 सीरीज में पाक को 3-0 से दी मात

Highlightsश्रीलंका ने पाक को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया।श्रीलंका के 10 बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणो से पाक दौरे पर जाने से मना कर दिया था।

कराची, 10 अक्टूबर। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम के हाथों टी20 श्रृंखला में 0-3 से मिली हार ने उनकी आंखें खोलकर साबित कर दिया है कि देश की क्रिकेट व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है। मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों पदों पर काबिज मिसबाह ने कहा कि घरेलू स्तर पर प्रतिभाओं का भी अभाव है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला से मेरी आंख खुल गई। ये ही खिलाड़ी काफी समय से खेल रहे हैं और इसी टीम ने हमें नंबर एक बनाया। ये लोग तीन चार साल से साथ खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम ऐसी टीम से हार सकते हैं, जिसमें उसके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं है तो हम खुद को नंबर एक कहने के हकदार नहीं है।’’

मिसबाह ने कहा, ‘‘मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। यह काफी निराशाजनक है और हम बहुत खराब खेले। लेकिन इसी टीम ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया था। यदि आप मुझे दोषी मानते हैं तो मैं दस दिन पहले ही आया हूं।’’

बता दें कि श्रीलंका के 10 बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणो का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका ने अपनी नई टीम भेजी, जिसने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया।

Open in app