इस इंडियन क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, हो रहा है ब्लैकमेलिंग का शिकार

भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 17:46 IST2018-01-02T17:45:02+5:302018-01-02T17:46:15+5:30

someone is blackmailing me says cricketer rahul sharma | इस इंडियन क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, हो रहा है ब्लैकमेलिंग का शिकार

इस इंडियन क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, हो रहा है ब्लैकमेलिंग का शिकार

भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। राहुल शर्मा ने बताया कि कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और क्रिकेट करियर के साथ लाइफ को खत्म करने की धमकी दे रहा है।

राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'पैसों के लिए कुछ भी करते हैं, किसी की जिंदगी की अहमियत होती है। कोई अंजान शख्स मुझे ब्लैकमेल कर रहा है कि मेरा क्रिकेट करियर और जिंदगी खराब करने के लिए वीडियो अपलोड कर देगा धोखे से। कृपया भगवान मुझे इन जैसे लोगों से बचाए।'



 

2012 में चर्चा में आए थे राहुल
राहुल शर्मा ने दिसंबर 2011 में इंदौर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए कुल 4 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं। बता दें कि राहुल साल 2012 में चर्चा में आए थे, जब उनपर एक रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगा था और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राहुल के क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग गया।

Open in app