आउट होने के बाद बोलीं स्मृति मंधाना- खुशी है इस बार विकेट इनाम में नहीं दिया

मंधाना ने 104 गेंदों पर 105 रन बनाए, जो उनका वनडे में चौथा शतक है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 81) के साथ 190 रन की साझेदारी की।

By भाषा | Published: January 24, 2019 8:08 PM

Open in App

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को खुशी है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को उन्होंने अपना विकेट इनाम में नहीं दिया और एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शतक जड़ा। मंधाना ने 104 गेंदों पर 105 रन बनाए, जो उनका वनडे में चौथा शतक है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 81) के साथ 190 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता। भारत को जब केवल तीन रन की दरकार थी तब मंधाना आउट हो गयी थी।

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं 70 या 80 रन के आसपास आउट हो रही थी इसलिए मैंने खुद से कहा कि गलत शाट मत लगाओ, हवा में कोई शाट नहीं खेलो और एक दो रन लेकर आगे बढ़ो। मैं ऐसा करने से वास्तव में खुश हूं। मैं अपनी रणनीति पर कायम रही और टीम को जीत दिलायी। अगर मैंने तीन रन और बनाये होते तो मुझे और खुशी होती।’’ 

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 192 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही और सूजी बेट्स (36), सोफी डिवाइन (28) ने न्यूजीलैंड को पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी दिलाई। इसके बाद एमी सटरथवेट ने 31, अमेलिया केर (28) और हाना रोव ने 25 रन जोड़े, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाज जल्द चलते बने। टीम इंडिया की ओर से एकता बिष्ट-पूनम यादव ने 3-3 विकेट झटके।

भारत बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो ऐसी शानदार शुरुआत हुई, जिसकी उम्मीद न्यूजीलैंड को भी नहीं होगी। जेमिमा रॉड्रिगेज-स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 190 रन जोड़ दिए। जेमिमा ने 94 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए और टीम ने 17 ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।

टॅग्स :स्मृति मंधानाभारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआईआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या