धमाकेदार अर्धशतक के बाद कुमार संगकारा से मिलीं स्मृति मंधाना, बताया- फैन गर्ल मूमेंट

सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड के बाद स्मृति मंधाना की खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब उन्होंने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा से मुलाकात की।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 31, 2018 14:05 IST2018-07-31T14:05:13+5:302018-07-31T14:05:13+5:30

Smriti Mandhana meet Kumar Sangakkara after fastest t20 on women t20 league | धमाकेदार अर्धशतक के बाद कुमार संगकारा से मिलीं स्मृति मंधाना, बताया- फैन गर्ल मूमेंट

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने किया (KIA) सुपर लीग की वेस्टर्न स्टोर्म टीम की ओर से खेलते हुए महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस रिकॉर्ड के बाद उनकी खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब उन्होंने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा से मुलाकात की।

कुमार संगकारा से मुलाकात के बाद मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया और खुशी जाहिर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इससे मेरा दिन बन गया। यह एक बड़ा फैन गर्ल मूमेंट है। मैं बता नहीं सकती कि इस मौके पर कितनी खुश हूं। यादगार यह पल हमेशा मेरे साथ रहेगा।' इससे पहले कुमार संगरकारा ने स्मृति मंधाना के सबसे तेज अर्धशतक के लिए ट्वीट कर बधाई भी दी थी।


बता दें कि इंग्लैंड की महिलाओं की इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय मंधाना इस मैच में 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रही। मंधाना की आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम स्टॉर्म ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 85 रन बनाये। अपनी पारी में मंधाना ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।

मंधाना 22 साल की हैं और भारत के लिए उन्होंने अब तक 42 इंटरनेशनल टी20 मैच में 857 रन बनाये हैं। इसमें पांच अर्धशतक हैं। इसके अलावा मंधाना ने नाम 41 वनडे भी हैं जिसमें उन्होंने 37.53 की औसत से 1464 रन बनाये हैं। वनडे में मंधाना के नाम 3 शतक और 11 अर्धशतक हैं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app