क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है स्मिथ-वार्नर के भविष्य पर बड़ा फैसला, कोच पर भी गिरेगी गाज

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बॉल टैम्परिंग का मामला भूचाल लेकर आया है और यह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

By सुमित राय | Updated: March 27, 2018 12:26 IST2018-03-27T12:19:10+5:302018-03-27T12:26:12+5:30

Smith and Warner Face One-Year Bans With Coach Darren Lehmann Set To Resign | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है स्मिथ-वार्नर के भविष्य पर बड़ा फैसला, कोच पर भी गिरेगी गाज

Smith and Warner Face One-Year Bans With Coach Darren Lehmann Set To Resign

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बॉल टैम्परिंग का मामला भूचाल लेकर आया है और यह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और टीम के कोच डेरेन लेहमन बड़ा फैसला ले सकता है। इस विवाद के बाद कोच लेहमन पर गाज गिर सकती है और स्मिथ व वार्नर को एक साल के लिए बैन किया जा सकता है।

बता दें कि इससे पहले स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान (पूर्व) डेविड वॉर्नर को भी पद से हटा दिया गया था और आईपीएल में हैदराबाद में उनकी कप्तानी को लेकर भी अभी कई संशय हैं।

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड पर कड़ा फैसला करने के लिए भारी दबाव है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में टीम के खिलाड़ियों की इस हरकत के बाद काफी बदनामी हो रही है और इस संस्कृति को बदहाल करार दिया गया है। जेम्स सदरलैंड जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचेंगे और इस संस्था की आचार संहिता संबंधी समिति के प्रमुख इयान राय से मिलेंगे।

इन खिलाड़ियों पर बोर्ड ले सकता है कड़े फैसले

रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड कड़ा फैसला लेते हुए स्मिथ और डेविड वार्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाकर उन्हें स्वदेश भेजा जा सकता है। वहीं कोच लेहमन इस विवाद के शुरू होने के बाद से ही चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन ब्रिटिश टेलीग्राफ के अनुसार उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है जो कि तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

बता दें कि लेहमन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच का पद संभाला था, जब मिकी आर्थर को बर्खास्त किया गया था। अब कार्यकाल खत्म होने के एक साल पहले उनको हटाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद के लिए जस्टिन लैंगर मजबूत दावेदार माना जा रहा है, हालांकि रिकी पोंटिंग का नाम भी चर्चा में है।

आईसीसी ने स्टीव स्मिथ व कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर लगाया जुर्माना

बता दें कि केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया है और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। वहीं, टैम्परिंग करने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर आईसीसी ने मैच के फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए हैं।

विवाद बढ़ने के बाद स्मिथ ने भी मानी गलती

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बैनक्रॉफ्ट लंच के बाद के सत्र में पैंट की पॉकेट से पीले रंग का टेप गेंद पर रगड़ते हुए कैमरे में पकड़े गए। गेंद को रगड़ने के बाद पहले उन्होंने उस टेप को पॉकेट में छिपाया और फिर बार-बार स्क्रिन पर चले रिप्ले के बाद चुपके से उसे पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश की। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की। साथ स्मिथ ने भी माना कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह योजना बनाई थी और बतौर कप्तान वह भी इसमें शामिल थे। 

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app