SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से हराकर 2-0 से जीती सीरीज

SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका की पहली पारी के 602-5 रन के जवाब में न्यूजीलैंड केवल 88 रन ही बना सका और फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में 360 रन पर ऑल आउट हो गया।

By रुस्तम राणा | Updated: September 29, 2024 13:52 IST2024-09-29T13:52:43+5:302024-09-29T13:52:51+5:30

SL vs NZ, 2nd Test Sri Lanka beats New Zealand by innings and 154 runs to sweep series | SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से हराकर 2-0 से जीती सीरीज

SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से हराकर 2-0 से जीती सीरीज

SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका ने रविवार को गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका की पहली पारी के 602-5 रन के जवाब में न्यूजीलैंड केवल 88 रन ही बना सका और फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में 360 रन पर ऑल आउट हो गया।

ग्लेन फिलिप्स (78), डेवोन कॉनवे (61), टॉम ब्लंडेल (60) और मिशेल सेंटनर (67) ने अर्धशतक बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड श्रीलंका को दोबारा बल्लेबाजी करने पर मजबूर नहीं कर सका। मेजबान टीम के लिए स्पिनर निशान पीरिस (6-170) और प्रभात जयसूर्या (3-139) ने गेंदबाजी से प्रभावित किया।

Open in app