SL vs IND live score, 3rd ODI: श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने केएल राहुल और अर्शदीप सिंह की जगह ऋषभ पंत और रियान पराग को टीम में शामिल किया है। पराग का वनडे में यह पदार्पण मैच है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच टाई हो गया और दूसरा मैच श्रीलंका ने जीता था। इस बीच श्रीलंका के ओपनर ने कमाल कर दिया और पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की।
31 पारी के बाद ऐसी साझेदारी देखने को मिली। 11 साल के बाद श्रीलंका ने रिकॉर्ड बनाया। जुलाई 2013 में किंग्स्टन में उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने की 213 रनों की साझेदारी के बाद वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। भारतीय बॉलर विकेट के लिए तरस गए। अक्षर पटेल ने आर पंत के हाथों कैच आउट कराकर साझेदारी तोड़ी। पी निशाका ने 45 रन की पारी खेली।