Shubman Gill: कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी शुभमन गिल

पाँच अन्य खिलाड़ी - वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ - ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में तीन-तीन शतक लगाए थे।

By रुस्तम राणा | Updated: July 27, 2025 17:51 IST2025-07-27T17:27:10+5:302025-07-27T17:51:15+5:30

Shubman Gill: Shubman Gill is the first player to score four centuries in his first Test series as captain | Shubman Gill: कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी शुभमन गिल

Shubman Gill: कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी शुभमन गिल

ENG vs IND, 4th Test: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पाँच अन्य खिलाड़ी - वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ - ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में तीन-तीन शतक लगाए थे। चौथे टेस्ट के पांचवें दिन गिल ने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर की 9वीं सेंचुअरी जड़ी। 

भारतीय लिहाज से देखें तो गिल गावस्कर और विराट कोहली के बाद एक ही टेस्ट सीरीज में 4 शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि गावस्कर दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

एक टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1971 (विदेश में)

4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1978/79 (घरेलू)

4 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)

4 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)**

इसके अलावा कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल ने अपना तीसरा स्थान दर्ज किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1947/48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगाया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं।

कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक शतक

4 - सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (घरेलू)

4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)

4 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेशी)**

Open in app