Shubman Gill ENG vs IND Test 2025: ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे शुभमन गिल, जोनाथन ट्रॉट बोले-रणनीति और हाव भाव अलग

Shubman Gill ENG vs IND Test 2025: गिल ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दूसरा शतक जड़ा और बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नाबाद 114 रन (216 गेंद, 12 चौके) बनाकर भारत को पांच विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 12:58 IST2025-07-03T12:58:02+5:302025-07-03T12:58:59+5:30

Shubman Gill ENG vs IND Test 2025 live Gill sent message dressing room leading ront Jonathan Trott said strategy body language different | Shubman Gill ENG vs IND Test 2025: ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे शुभमन गिल, जोनाथन ट्रॉट बोले-रणनीति और हाव भाव अलग

file photo

Highlightsहाव भाव में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के लक्षण हैं जिनका भविष्य उज्जवल नजर आता है। हाव भाव और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए वह उल्लेखनीय है।मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा।

Shubman Gill ENG vs IND Test 2025: पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल की सोची-समझी रणनीति और हाव भाव में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के लक्षण हैं जिनका भविष्य उज्जवल नजर आता है। गिल ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दूसरा शतक जड़ा और बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नाबाद 114 रन (216 गेंद, 12 चौके) बनाकर भारत को पांच विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने 'जियो हॉटस्टार' से कहा, "उनके हाव भाव और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए वह उल्लेखनीय है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘उनकी रणनीति स्पष्ट थी। मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा।

मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्जवल है।’’ ट्रॉट ने कहा, ‘‘उन्होंने एक सोची समझी रणनीति से बल्लेबाजी की जिसमेंं उनका आत्मविश्वास साफ नजर आता था। कप्तान के रूप में इस तरह के प्रदर्शन से टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।’’

Open in app