रणजी मैच में मुंबई की अगुवाई करेंगे श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ चोट के कारण टीम से बाहर

श्रेयस अय्यर को एक नवंबर से नई दिल्ली में रेलवे के खिलाफ होने वाले रणजी मैच के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है।

By भाषा | Updated: October 26, 2018 09:47 IST

Open in App

मुंबई, 26 अक्टूबर। श्रेयस अय्यर को एक नवंबर से नई दिल्ली में रेलवे के खिलाफ होने वाले रणजी मैच के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को उप कप्तान बनाया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ ने गुरुवार को इस मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की।

पृथ्वी शॉ को चोटिल होने के कारण टीम में नहीं लिया गया है, लेकिन एक चयनकर्ता ने कहा कि अगर वह मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। 

टीम इस प्रकार है :श्रेयस अय्यर (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उप-कप्तान), सिद्धेश लाड जय बिस्टा, सूर्य कुमार यादव, कुमार यादव, अशय सरदेसाई, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, शिवम दुबे, आकाश पारकर, कृष कोठारी, शम्स मुलानी, अखिल हरवाड़कर , तुषार देशपांडे और रॉयस्टन डायस।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीश्रेयस अय्यरपृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या