भारत को झटका, धवन के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से बाहर

भुवनेश्वर बुधवार को समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे। बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘भुवनेश्वर सीरीज से बाहर हो गये है और शारदुल टीम में उनकी जगह लेंगे।’’

By भाषा | Updated: December 13, 2019 20:48 IST2019-12-13T20:48:22+5:302019-12-13T20:48:22+5:30

Shock to India, fast bowler Bhuvneshwar Kumar out of ODI series after Dhawan | भारत को झटका, धवन के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से बाहर

समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है।

Highlightsशारदुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे।भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है।

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज  से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को टीम में जगह मिल सकती है।

भुवनेश्वर बुधवार को समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे। बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘भुवनेश्वर सीरीज से बाहर हो गये है और शारदुल टीम में उनकी जगह लेंगे।’’

शारदुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है।

भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिये 36-36 रन लुटाये जबकि तीसरे टी20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये।

Open in app