PSL रद्द होने पर शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को बधाई, फैंस के लिए कह दी ये बात, देखें वीडियो

मुल्तान सुल्तांस को गद्दाफी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी से खेलना था । इसके बाद कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स का मैच होना था, लेकिन टूर्नामेंट रद्द होने से फैंस को झटका लगा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 17, 2020 3:25 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के बाकी मैच स्थगित कर दिए हैं। पीएसएल का नॉकआउट चरण शुरू हो गया था जिसमें सेमीफाइनल मैच मंगलवार को लाहौर में खेले जाने थे।

मुल्तान सुल्तांस को गद्दाफी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी से खेलना था। इसके बाद कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स का मैच होना था, लेकिन टूर्नामेंट रद्द होने से फैंस को झटका लगा है।

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इन फैंस को ढांढस बंधाते हुए बधाई दी है। शोएब अख्तर ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "आपने खबर सुन ली है। पीएसएल बंद हो गया है और मुलतवी हो चुका है... घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि पीएसएल कराने में पाकिस्तान की कौम और पीसीबी से लेकर हुकूमत लेकर हमारे पुलिसकर्मी तक ये हुआ है... आपको बहुत-बहुत मुबारक हो... पीएसएल हुआ..."

शोएब अख्तर ने आगे कहा, "मुलतवी होना कोई बड़ी बात नहीं... दुनिया के साथ हमें खड़ा होना है... हम खड़े हुए... और मैंने उनसे यही कहा था कि प्लीज कोशिश कीजिए कि इसको मुलतवी कर दिया जाए... मुलतवी करके इसे आप दुनिया के साथ यूनिटी शो करें... ये हो गया अल्लाह का शुक्र है, लेकिन आपको बहुत-बहुत मुबारक हो... पीएसएल हुआ... ये पाकिस्तान की कामयाबी थी... और पाकिस्तान ने सफलता के साथ कराया... इसके लिए आपको बधाई... डू नॉट वरी अबाउट इट... इससे बड़ा पीएसएल अगले साल होगा..."

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगशोएब अख्तरपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या