शोएब अख्तर ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- लॉकडाउन करना उनका बड़ा फैसला

पाकिस्तान ने शुक्रवार को देशभर में लागू आंशिक लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। पड़ोसी मुल्क में कोरोना से अब तक 260 लोग जान गंवा चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 26, 2020 21:51 IST2020-04-26T21:45:23+5:302020-04-26T21:51:48+5:30

shoaib akhtar on modi: Shoaib Akhtar praises Prime Minister Narendra Modi, says lockdown is a big decision | शोएब अख्तर ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- लॉकडाउन करना उनका बड़ा फैसला

शोएब अख्तर ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- लॉकडाउन करना उनका बड़ा फैसला

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है, जिसे अख्तर ने मोदी सरकार का बड़ा फैसला बताया है।

एक वीडियो में अख्तर ने कहा, "लॉकडाउन करना पीएम मोदी का एक बड़ा फैसला है। ऐसे मुश्किल समय में इसकी जरूरत भी थी।"

पाकिस्तान में अब तक 260 मौत: पाकिस्तान ने शुक्रवार को देशभर में लागू आंशिक लॉकडाउन को दो सप्ताह (9 मई तक) के लिए और बढ़ा दिया। इसके साथ ही देश में घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,000 से अधिक हो गई है। वहीं पड़ोसी मुल्क में अब तक इससे 260 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस के कुल मामलों में लगभग 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।

भारत-पाकिस्तान सीरीज करवाने की वकालत: शोएब अख्तर ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु दोनों देशों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आयोजन के प्रस्ताव पर दिया था।

इस पर सुनील गावस्कर ने कहा था कि लाहौर में बर्फबारी की संभावना अधिक है लेकिन मौजूदा हालात में भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकती है। गावस्कर ने लिखा, "लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज से अधिक है।"

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गावस्कर के बयान का जवाब देते हुए बर्फबारी की तस्वीर शेयर की। शोएब अख्तर ने लिखा, "सनी भाई, 'पिछले साल लाहौर में बर्फबारी हुई थी, इसलिए कुछ भी असंभव नहीं है।"

Open in app