शिमरोन हेटमायर ने जड़ा ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर पहुंची गेंद, 8 चौके और 4 छक्के जड़ टीम को दिलाई जीत

Super50 Cup: शिमरोन हेटमायर आईपीएल में इस सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। दिल्ली की टीम ने इस सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया है।

By अमित कुमार | Published: February 09, 2021 5:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बारबाडोस में खेले जा रहे सुपर 50 कप में हेटमायर ने अपनी टीम के लिए एक बेहद अहम पारी खेली।आईपीएल के इस सीजन भी हेटमायर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

Super50 Cup, Guyana Jaguars vs Barbados Pride: बारबाडोस में खेले जा रहे सुपर 50 कप में शिरमोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। अपनी बल्लेबाजी के दौरान शिमरोन हेटमायर ने चार गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हेटमायर ने 153 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 53 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। 

बारबाडोस प्राइड के खिलाफ हेटमायर के इस पारी को देख दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी खुश होगी। दरअसल, पिछले सीजन दुबई में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हेटमायर ने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली थी। हालांकि, वह इस दौरान कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके। लेकिन अपनी छोटी-छोटी पारियों से भी उन्होंने टीम के कोच रिकी पोंटिंग को खासा प्रभावित किया था। 

आईपीएल 2021 के आगाज से पहले हेटमायर का फॉर्म में आना दिल्ली के लिए शुभ संकेत है। डकवर्थ लुइस नियम से बारबाडोस प्राइड को 29 ओवरों में 147 रन का लक्ष्य मिला पर वो 5 विकेट खोकर सिर्फ 91 रन ही बना सकी। नतीजा, हेटमायर के मचाए तूफान से 235 रन तक पहुंची गुयाना की टीम जीत गई। इस जीत के बाद हेटमायर का विश्वास भी बढ़ा होगा। 

टॅग्स :शिमरोन हेटमायेरदिल्ली कैपिटल्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या