शिखर धवन ने किया ऐसा काम, जीत लिया पाकिस्तानी फैंस का दिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक और ट्वीट कर पाकिस्तानी फैंस का दिल भी जीत लिया है।

By सुमित राय | Updated: January 19, 2018 14:42 IST2018-01-19T14:41:10+5:302018-01-19T14:42:42+5:30

Shikhar Dhawan Tweets Injured Shoaib Malik, Pakistan Fans Thank Him | शिखर धवन ने किया ऐसा काम, जीत लिया पाकिस्तानी फैंस का दिल

शिखर धवन ने किया ऐसा काम, जीत लिया पाकिस्तानी फैंस का दिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद प्रैक्टिस की फोटो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया था। अब धवन ने एक और ट्वीट कर पाकिस्तानी फैंस का दिल भी जीत लिया है।

धवन ने गुरुवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक को ट्वीट कर हाल पूछा। उस ट्वीट को देखकर हर पाकिस्तानी खुश नजर आया और धवन का शुक्रिया अदा किया। धवन ने अपने ट्वीट में लिखा 'जनाब शोएब मलिक, उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं और जल्द मैदान पर उतरें। ख्याल रखें।'


बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में शोएब मलिक को चोट लग गई थी और वो घायल हो गए थे। दरअसल, जब मलिक बल्लेबाजी करने आए तो स्पिन गेंदबाजी हो रही थी, इसलिए वह बिना हेलमेट के ही मैदान पर आ गए। इसके बाद एक मौके पर मलिक को एक रन पूरा करने के लिए डाइव लगाना पड़ा और इसी दौरान कोलिन मुनरो का थ्रो ठीक उनके सिर के पीछे लगा।

मुनरो का यह थ्रो इतना जोरदार था कि गेंद मलिक के सिर में लगने के बाद बाउंड्री से बाहर चली गई। चोट लगने के बाद मलिक अपना सिर पकड़कर वहीं गिर पड़े। हालांकि, फिजियो और तत्काल दूसरे मेडिकल जांच के बाद मलिक एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए।








चोट के बाद शोएब मलिक फिलहाल आराम कर रहे हैं और फैंस उनके जल्त ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। वहीं शोएब ने ट्विटर पर लिखा 'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, आपको ट्वीट्स और मैसेजिस के लिए शुक्रिया दोस्तों। दुआ में मुझे याद रखना।'


Open in app