'हेड कोच' संग शिखर धवन ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ VIDEO

अंगुली में फ्रेक्चर, गर्दन में सूजन, आंख और घुटने में चोट। शिखर धवन 2019 में चोटों से जूझते रहे लेकिन भारत का सलामी बल्लेबाज नई शुरुआत के लिए तैयार हैं और उन्होंने बता दिया है कि वह बल्लेबाजी करना नहीं भूले हैं। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 25, 2019 1:19 PM

Open in App

चोट से उबरकर शिखर धवन ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं।

फिलहाल बिजी शेड्यूल से पहले धवन अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेटे जोरावर के साथ वह मस्ती करते दिख रहे हैं।

धवन ने इस वीडियोस के कैप्शन में लिखा, मेरे 'हेड कोच' मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है। जोरावर और मेरी पत्नी आयशा मुझसे मिलने आए। अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताकर मैं बहुत खुश हूं।"

अंगुली में फ्रेक्चर, गर्दन में सूजन, आंख और घुटने में चोट। शिखर धवन 2019 में चोटों से जूझते रहे लेकिन भारत का सलामी बल्लेबाज नई शुरुआत के लिए तैयार हैं और उन्होंने बता दिया है कि वह बल्लेबाजी करना नहीं भूले हैं। 

हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की कमान संभालने वाले धवन सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। घुटने की चोट के कारण धवन को 25 टांके लगे थे। धवन ने भले ही भारतीय टीम में वापसी की हो लेकिन उन्हें पता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में लोकेश राहुल की शानदार फार्म के कारण उनकी राह आसान नहीं होगी।

धवन ने ट्रेनिंग सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरे लिए नई शुरुआत है। पहले मेरी अंगुली में चोट लगी, फिर गर्दन में, आंख में और फिर घुटने पर टांके लगे। अच्छी खबर है कि नया साल आ रहा है। मुझे खुशी है कि राहुल ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। उसने मौके का फायदा उठाया।’’

धवन ने कहा, ‘‘चोट लगना स्वाभाविक है। आपको यह स्वीकार करना होगा। यह ठीक है और मैं इसे लेकर हाय तौबा नहीं मचाने वाला। उतार-चढ़ाव का मुझ पर असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं बल्लेबाजी करना नहीं भूला हूं। मेरा स्तर स्थायी है और मैं रन बनाऊंगा।’’

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमशिखर धवनइंस्टाग्रामटीम इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या