टीम इंडिया को करारा झटका, शिखर धवन हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 30, 2017 15:14 IST2017-12-30T13:47:27+5:302017-12-30T15:14:56+5:30

Shikhar Dhawan to miss first test vs South Africa due to injury | टीम इंडिया को करारा झटका, शिखर धवन हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

शिखर धवन

दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को करारा झटका लगा है और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन टखने की चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर गए हैं। धवन को ये चोट दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से एक दिन पहले लगी थी। 

हालांकि अभी बीसीसीआई ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है कि धवन पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्टार बल्लेबाज पहले टेस्ट में चोट की वजह से बाहर हो गया है। 

धवन 27 दिसंबर को मुंबई में विराट कोहली के रिसेप्शन में शामिल हुए थे। धवन को टखने में चोट इसी दिन लगी थी। इसके बाद उनका एमआरआई कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। यही वजह कि वह टीम के साथ 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए। बीसीसीआई ने धवन की चोट के बारे में कहा था, 'फिजियो ने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। धवन टीम के साथ जा रहे हैं। अभी ये नहीं कहा जा सकता कि वे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।'

धवन के चोटिल होने की स्थिति में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का सिरदर्द बढ़ गया है और अब मुरली विजय के साथ केएल राहुल ये जिम्मेदारी निभाएंगे। हालांकि हाल ही में कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अनुभव को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ओपनिंग की जिम्मेदारी धवन और मुरली विजय निभाएंगे और केएल राहुल को अभी इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन अब धवन की चोट ने राहुल के लिए मौका बना दिया है। 

धवन इस साल अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर ओपनर के तौर पर खेले थे और 2 टेस्ट और एक अर्धशतक जड़ा। इसके बाद हाल ही में भारत के दौरे पर आई श्रीलंकई टीम के खिलाफ धवन ने कोलकाता टेस्ट में 94 रन की शानदार पारी खेली थी। 

दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टीम इंडिया 5 जनवरी से केपटाउन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से करेगी।

 

Open in app