नई दिल्ली, 30 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले शिखर धवन फैंस के निशाने पर आ गए और लोगों ने जमकर मजे लिए। दरअसल, धवन ने विराट कोहली और चेतेश्वनर पुजारा के साथ फोटो शेयर की थी, लेकिन अभ्यास मैच में धवन के प्रदर्शन से नाराज उनके फैंस ने उनको ट्रोल कर दिया।
फ्लॉप हुए शिखर धवन, खेल पाए सिर्फ 4 गेंद
बता दें कि एसेक्स के खिलाफ खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच की दोनों पारियों में धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। चेम्सफोर्ड में खेले गए अभ्यास मैच में धवन ने कुल कुल 4 गेंदें ही खेली। धवन पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट गो गए थे और मैट कोल्स की गेंद पर विकेट के पीछे जेम्स फोस्टर को अपना कैच थमा बैठे। दूसरी पारी में दो गेंद खेलने के बाद तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए।
लोगों ने धवन को ऐसे किया ट्रोल
इसके बाद धवन ने पुजारा और कोहली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कैसे ना हो गुजारा.. जब साथ हो कोहली और पुजारा।' इसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, 'रन बनाओ इस बार सबसे ज्यादा,,, नहीं तो टीम में ना दिखना अपने दोबारा।' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'करो पूजा या करो हवन.. बस रन बनाओ शिखर धवन।'
1 अगस्त से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से बर्मिंगम में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड की मेजबानी में टी20 सीरीज 2-1 से जीती जिसके बाद वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी।