शेल्डन जैक्सन ने सौराष्ट्र को कहा अलविदा, पुडुचेरी की ओर से खेलेंगे

Sheldon Jackson: 2011 में सौराष्ट्र के लिए डेब्यू करने वाले शेल्डन जैक्सन ने पुडुचेरी के लिए खेलने के लिए अपनी पुरानी टीम को अलविदा कह दिया है, 2019 में उन्होंने 10 मैचों में 809 रन बनाए थे

By भाषा | Published: July 12, 2020 1:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देसौराष्ट्री की रणजी ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शेल्डन जैक्सन ने छोड़ा टीम का साथप्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5634 रन बनाने वाले जैक्सन अब घरेलू क्रिकेट में पुडुचेरी के लिए खेलेंगेजैक्सन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 49.42 के औसत से 5634 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल

चेन्नई/मुंबई: पिछले सत्र में सौराष्ट्र के पहले रणजी ट्रॉफी खिताब में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन इस साल घरेलू क्रिकेट में पुडुचेरी के लिए खेलेंगे। इस क्रिकेटर ने कहा है कि उनके लिए यह फैसला ‘आसान नहीं’ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक्सन ने 2019-20 सत्र में 10 मैचों (18 पारी) में 50.56 की औसत से 809 रन बनाए।

जैक्सन ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक रहा और मेरे लिए यह आसान नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने और किसी अन्य टीम या राज्य के लिए पेशेवर के रूप में खेलने का सही समय है।’’

पुडुचेरी क्रिकेट संघ (सीएपी) के सचिव वी चंद्रन ने बताया कि पिछले सत्र में चोटों के कारण बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज पंकज सिंह एक बार फिर पुडुचेरी की ओर से खेलेंगे जबकि घरेलू क्रिकेट के एक और स्टार बल्लेबाज पारस डोगरा टीम के तीसरे मेहमान खिलाड़ी होंगे।

जैक्सन ने 2011 में किया था सौराष्ट्र के लिए डेब्यू

सौराष्ट्र के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले जैक्सन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 49.42 के औसत से 5634 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। जैक्सन को घरेलू क्रिकेट में किसी और संघ की ओर से खेलने के लिए एससीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है।

33 साल के जैक्सन ने कहा, ‘‘अब तक का सफर शानदार रहा और मैं अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का आभारी हूं।’’ एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने जैकसन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

सीएपी सचिव ने जैक्सन का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘मेहमान खिलाड़ियों के रूप में 2020-21 सत्र के लिए शेल्डन जैक्सन, पारस डोगरा और पंकज सिंह के साथ अनुबंध किया है। तीनों ने रणजी ट्रॉफी में लंबे समय तक खुद को शीर्ष खिलाड़ियों के रूप में स्थापित किया है।’’ भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी को हाल में पुडुचेरी टीम का कोच नियुक्त किया गया। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या