PAKvsAUS: पाकिस्तान की हार पर ट्रोल हुए गृहमंत्री शेख रशीद, यूजर ने इस ट्वीट से की मंत्री की बोलती बंद

रशीद ने इंडिया पर पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया था। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की शिकस्त के बाद ट्विटर पर लोग शेख रशीद से सवाल पूछ रहे हैं कि अब पाकिस्तान की ये हार किसकी हार है?

By रुस्तम राणा | Updated: November 12, 2021 12:09 IST2021-11-12T11:53:14+5:302021-11-12T12:09:32+5:30

sheikh rashid trolled over the defeat of pakistani cricket team in t20 world cup semifinal | PAKvsAUS: पाकिस्तान की हार पर ट्रोल हुए गृहमंत्री शेख रशीद, यूजर ने इस ट्वीट से की मंत्री की बोलती बंद

शेख रशीद, गृहमंत्री पाकिस्तान

Highlightsमंत्री ने इंडिया पर पाकिस्तान की हार को बताया था इस्लाम की जीतयूजर्स ने दागे तीखे सवाल- पूछा अब बताओ किसकी हार?

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के हाथों के हार के बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ट्विटर पर ट्रोल हो गए। पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हारने के बाद गृहमंत्री ने ट्विटर पर अपनी टीम का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा, "आपने पूरे टुर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में....., कोई नहीं, पिछले 4 हफ्तों से उम्दा प्रदर्शन कर 220 मिलियन पाकिस्तानियों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए हम आपके आभारी हैं।" 

रशीद ने इंडिया पर पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया था। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की शिकस्त के बाद ट्विटर पर लोग शेख रसीद से सवाल पूछ रहे हैं कि अब पाकिस्तान की ये हार किसकी हार है?   

आपको बता दें कि भारत की हार को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि यह भारत समेत दुनिया भर में इस्लाम और मुसलमानों की जीत है। तब शेख रशीद का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और यूजर्स ने भी रशीद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। 

बता दें कि आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद चार विकेट पर 176 रन बनाये थे। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाये और जीत को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टॉयनिस की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। 

Open in app