वीडियो: शार्दुल ठाकुर ने सीमारेखा पर लिया कमाल का कैच, हैरान रह गए गेंदबाज हार्दिक और कप्तान रोहित, देखिए

13वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शॉर्ट गेंद फेंकी और अफगानी ओपनर ने उसे बाउंड्री शॉट लगाया। डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर तैनात शार्दुल ठाकुर ने सीमा रेखा के एकदम नजदीक पहले कैच को पकड़ा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 11, 2023 4:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देशार्दुल ठाकुर ने सीमारेखा पर लिया कमाल का कैचशानदार फील्डिंग से भारत को दूसरी सफलता दिलाईकैच की खूब तारीफ हुई

CWC 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान से मैच खेल रही है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सीमा रेखा पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (28 गेंदों पर 21) और इब्राहिम जादरान (28 गेंदों पर 22) ने पहले विकेट के लिए 40 गेंदों पर 32 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जादरान को आउट कर भारत को पहला झटका दिया।

इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर अपनी शानदार फील्डिंग से भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शॉर्ट गेंद फेंकी और अफगानी ओपनर ने उसे बाउंड्री शॉट लगाया। डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर तैनात शार्दुल ठाकुर ने सीमा रेखा के एकदम नजदीक पहले कैच को पकड़ा लेकिन नियंत्रण में न होने के कारण दोबारा हवा में उछाल दिया। शार्दूल सीमा रेखा के अंदर गए, फिर तुरंत वापस आकर कैच पकड़ लिया। शार्दूल के इस कैच की खूब तारीफ हुई। गेंदबाज हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया। 

मैच का हाल

फिलहाल अफगानिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने संघर्ष कर रहे हैं। ये खबर लिखे जाने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। 30 ओवरों का खेल हो चुका है। हशमतुल्लाह 34 रन और उमरजई 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को एक-एक सफलता मिली है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपशार्दुल ठाकुरभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईवनडे क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या