विंडीज तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल चार वनडे के लिए सस्पेंड, जो रूट के खिलाफ किया था कमेंट

Shannon Gabriel: विंडीज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल को चार वनडे मैचों के लिए आईसीसी ने निलंबित कर दिया है, इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे

By भाषा | Published: February 13, 2019 10:04 PM

Open in App

सेंट लूसिया, 13 फरवरी:वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये चार वनडे मैचों के लिये निलंबित कर दिया गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 

गैब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट में आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन किया जो खिलाड़ी, अंपायर या मैच रैफरी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल से संबंधित है। इसके लिये उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा और उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जुड़े। 

इस तरह से गैब्रियल के पिछले 24 महीने के अंदर आठ अंक हो गये जिसके कारण उन पर चार वनडे मैच का प्रतिबंध लगाया गया। आईसीसी ने गैब्रियल को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था। 

स्टम्प के माइक पर दोनों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गई है। रूट ने बाद में कहा था, 'इसे अपमान की तरह इस्तेमाल मत करो। समलैंगिक होने में कोई बुराई नहीं है।' 

रूट ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गैब्रियल ने उनसे क्या कहा था। गैब्रियल ने अपनी गलती और सजा स्वीकार की और इस पर आगे सुनवाई नहीं होगी। आईसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो ने उन्हें सजा सुनाई। मैदानी अंपायर राड टकर और कुमार धर्मसेना तथा तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। 

टॅग्स :शैनन ग्रैबियलआईसीसीजो रूटवेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या