खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन सुधारेंगे शेन वॉर्न, बोर्ड को दिया ये ऑफर

शेन वॉर्न ने खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद की पेशकश करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अन्य पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं लेने का आग्रह किया है।

By भाषा | Published: November 09, 2018 4:19 PM

Open in App

सिडनी, नौ नवंबर। महान स्पिनर शेन वॉर्न ने खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद की पेशकश करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अन्य पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं लेने का आग्रह किया है।

मार्च में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कई शीर्ष अधिकारियों ने मामले की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हर हालत में जीतने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रवैये के कारण खिलाड़ी धोखेबाजी पर आमादा हो गए थे।

वॉर्न ने कहा,‘‘डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों में कहूं तो चलो क्रिकेट को फिर महान बनाते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बुरी हालत में है और रास्ते से भटक गया है। उसे सही रास्ते पर लाना होगा और मैं इसके लिए मदद करने को तैयार हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘बाकी पूर्व खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते होंगे। ग्लेन मैकग्रा और बाकियों से भी पूछा जा सकता है।’’

टॅग्स :शेन वॉर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबॉल टैम्परिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या