शेन वॉर्न का निधन, ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Shane Warne: पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का निधन हो गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। उनकी उम्र 52 साल थी।

By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2022 20:18 IST2022-03-04T19:46:54+5:302022-03-04T20:18:04+5:30

Shane Warne dies Former Australian Cricketer of ‘heart attack’ says report at age 52 | शेन वॉर्न का निधन, ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन (फाइल फोटो)

Highlightsदिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज रहे शेन वॉर्न ने 194 वनडे और 145 टेस्ट मैच खेले।वॉर्न का निधन थाईलैंड के कोह समुई में हुआ, वे अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए थे।वॉर्न ने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 1992 में सि़डनी में किया था।

ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का निधन हो गया है। फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। वॉर्न की उम्र 52 साल थी। रिपोर्ट्स के अनुसार संभवत: हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है।

फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया है कि थाईलैंड के कोह समुई में शनिवार तड़के (ऑस्ट्रेलिया समय के अनुसार) दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बयान में कहा गया है, 'वॉर्न अपने विला में अचेत पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के लगातार प्रयासों के बावजूद, उन्हें नहीं बचाया जा सका।' 

बयान में कहा गया है, 'परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध करता है और आगे की विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।' वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 708 विकेट के साथ इस फॉर्मेट दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।


शेन वॉर्न: दुनिया के महानतम लेग स्पिन गेंदबाज

दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज रहे शेन वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले। वनडे में उनके नाम 293 विकेट हैं। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 708 विकेट चटके। उन्हें विजडन के सदी के पांच क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शुमार किया गया था। वॉर्न ने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 1992 में सि़डनी में किया था। वहीं, वनडे डेब्यू उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में मार्च-1993 में किया।

वॉर्न 1999 में वर्ल्ड कप विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का सदस्य भी रहे। इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन देकर चार विकेट हासिल करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।

वॉर्न का प्रदर्शन खासकर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा था। उनके 708 टेस्ट विकेट में से 325 इन्हीं दोनों टीमों के खिलाफ आए। साल 1993 में मैनचेस्टर एशेज टेस्ट में माइक गाटिंग को फेंकी गई उनकी गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' माना जाता था। वॉर्न के नाम एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे अधिक विकेट (195) लेने का भी रिकॉर्ड है।

Open in app