न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश को झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, शाकिब को उनकी अंगुली में चोट लगी है

By भाषा | Updated: February 9, 2019 16:25 IST

Open in App

ढाका, 09 फरवरी: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के अंगुली में फ्रेक्चर होने से बांग्लादेश को अगले हफ्ते से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एक वनडे सीरीज से पहले करारा झटका लगा है। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी। बीसीबी के अनुसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में शुक्रवार को बल्लेबाजी करते हुए उनके बायें हाथ की अंगुली में चोट लग गयी।बीसीबी के वरिष्ठ फिजियो देबाशीष चौधरी ने कहा, 'मैच के बाद एक्स रे में इस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई और अंगुली करीब तीन हफ्ते तक काम नहीं कर पायेगी।'

बांग्लादेश की टीम इस दोरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले तेज गेंदबाज तस्किन अहमद भी लिगामेंट में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये थे।

टॅग्स :शाकिब अल हसनबांग्लादेशन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या