इस भारतीय खिलाड़ी ने शाहिद अफरीदी को दिया था 'बूम-बूम' का नाम, ट्विटर पर खुद किया खुलासा

अफरीदी को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण 'बूम-बूम' के नाम से जाना जाता है, लेकिन शायद कम लोगों की पता होगा कि उनको यह नाम किसने दिया था।

By सुमित राय | Published: August 29, 2018 09:33 AM2018-08-29T09:33:22+5:302018-08-29T09:33:22+5:30

Shahid Afridi reveals name of indian cricketer who nicknamed him Boom Boom | इस भारतीय खिलाड़ी ने शाहिद अफरीदी को दिया था 'बूम-बूम' का नाम, ट्विटर पर खुद किया खुलासा

शाहिद अफरीदी को विश्व के एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है।

googleNewsNext

पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को विश्व के एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। लंबे-लंबे छक्के लगाने और अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर शाहिद के प्रशंसक पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर में हैं। शाहिद को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण 'बूम-बूम' के नाम से जाना जाता है, लेकिन शायद कम लोगों की पता होगा कि उनको यह नाम किसने दिया था। इस बात का खुलासा अब खुल शाहिद अफरीदी ने किया है।

दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर सवाल-जवाब के दौरान शाहिद अफरीदी से पूछा गया कि आपके नाम के आगे बूम-बूम का टाइटल किसने दिया। इसपर अफरीदी ने कहा, 'रवि शास्त्री ने।'


बता दें कि शाहिद अफरीदी ने संन्यास ले लिया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं। उन्होंने अपने करियर में 398 वनडे, 99 टी-20 और 27 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे मे अफरीदी ने 6 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 8,064 रन बनाए हैं। वहीं, टेस्ट में अफरीदी ने 5 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1,716 रन बनाए हैं।


22 साल बाद भी नहीं टूटा शाहिद का यह रिकॉर्ड

शाहिद अफरीदी ने 22 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आजतक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया। अफरीदी ने 4 अक्टूबर 1996 को महज 16 साल की उम्र में 37 गेंदों में क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। उनके सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो टूट चुका है, लेकिन सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया।

अफरीदी ने महज 16 वर्ष 215 दिन की उम्र में पहली बार बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 11 छक्के और 6 चौके बरसाते हुए सेंचुरी जड़ी थी। उन्होंने करियर का पहला वनडे 2 अक्टूबर 1996 को केन्या के खिलाफ खेला था। उस मैच में आफरीदी ने 10 ओवर की गेंदबाजी जरूर की थी, लेकिन बैटिंग का मौका उन्हें नहीं मिल पाया।

टूट चुका है सबसे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

शाहिद अफरीदी का वनडे मैचों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 1 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरे एंडरसन ने तोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में सिर्फ 36 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। हालांकि इस रिकॉर्ड को टूटने में 18 साल लग गए

इसके एक साल बाद ही साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोरी एंडरसन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया और महज 31 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने इस दौरान 11 छक्‍के और 7 चौकों लगाए। इस दौरान उन्होंने 16 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया था।

8000 रन बनाने के साथ 350 से ज्यादा विकेट

पिच पर आते ही बॉलर्स की धुनाई करने वाले लेग स्पिनर अफरीदी ने गेंदबाजी में भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अफरीदी ने वनडे करियर में 8064 रन बनाने के अलावा उनके नाम 395 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। अफरीदी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8000 रन और 350 से ज्यादा विकेट लिया है। अफरीदी ने 1996 से 2015 तक 398 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 369 पारियां खेली और 27 बार नॉट आउट रहे।

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के का भी रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल में अफरीदी के नाम 351 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 300 का आंकड़ा नहीं छूआ है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 445 मैचों में 270 छक्के लगाएं हैं।

Open in app