शाहिद अफरीदी ने 15 लाख रुपये में खरीदा मुशफिकुर रहीम का बैट, बांग्लादशी क्रिकेटर ने इसी से जड़ा था दोहरा शतक

Shahid Afridi: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम के बल्ले को 20 हजार डॉलर में खरीदा है

By भाषा | Published: May 16, 2020 1:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देआप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है, केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं: मुशफिकुर से अफरीदीमैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है: मुशफिकुर

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने नीलामी के लिए रखे बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के बल्ले को 20000 डॉलर में खरीदा है। पिछले महीने मुशफिकुर ने घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वह अपने बल्ले को नीलाम करेंगे।

उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर (करीब 16.8 लाख बांग्लादेशी टका) में खरीदा। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मुशफिकुर ने कहा, ‘‘ शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है। मैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है।’’

मुशफिकुर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के वीडियो संदेश को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। अफरीदी ने वीडियो में कहा, "आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है। केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं। हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे के प्यार और समर्थन की जरूरत है।’’ 

टॅग्स :शाहिद अफरीदीमुशफिकुर रहीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या