Women's T20 World Cup: शेफाली वर्मा ने 47 रनों की पारी में लगाए 7 चौके और 1 छक्का, कप्तान हरमनप्रीत ने बताया बेखौफ बल्लेबाजी का राज

शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई।

By भाषा | Updated: February 29, 2020 14:55 IST2020-02-29T14:55:54+5:302020-02-29T14:55:54+5:30

Shafali loves playing big shots, don't want to stop her, says Harmanpreet Kaur | Women's T20 World Cup: शेफाली वर्मा ने 47 रनों की पारी में लगाए 7 चौके और 1 छक्का, कप्तान हरमनप्रीत ने बताया बेखौफ बल्लेबाजी का राज

शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 7 चौके और एक छक्की की मदद से 47 रन बनाए।

Highlightsशेफाली वर्मा ने महिला टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।सोलह वर्षीय शेफाली ने अब तक टूर्नामेंट के 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट दी है। इस युवा बल्लेबाज ने महिला टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

सोलह वर्षीय शेफाली ने अब तक टूर्नामेंट में 161 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने चार मैचों में 18 चौके और नौ छक्के लगाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है। शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 34 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शेफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है और हम उसे रोकना नहीं चाहते। उसे आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए।’’ भारत अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है और कप्तान ने कहा कि विजय अभियान बरकरार रखना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप जीत दर्ज कर रहे हों तब लय बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है। आप वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए आप लय टूटने का जोखिम नहीं उठा सकते।’’

इस बीच श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू शेफाली को दो जीवनदान मिलने से खुश नहीं थी। अटापट्टू ने कहा, ‘‘हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था। हमने दो मौके गंवाए विशेषकर शेफाली को जीवनदान दिए। उसे रोकना आसान नहीं था।’’

Open in app